Skip to main content

Popular posts from this blog

श्री विधि से धान की खेती

चावल गहनता  की प्रणाली (SRI) चावल उगाने की एक विधि है जो के मेडागास्कर के किसानों से अपनाई गई है। इस बिधि में बहुत कम बीज दर (5–6 किग्रा / हेक्टेयर) की आवश्यकता है जो मौजूदा का सिर्फ 10-20% है। पारंपरिक चावल उत्पादन में बीज दर 50-60 किग्रा /हेक्टेयर है । फसल भी बहुत कम पानी के साथ उगाई जाती है। SRI विधि की महत्वपूर्ण विशेषताएं: • 15 दिन पुराने पौधों की दो पत्ती अवस्था में रोपाई की जाती है। • 2–5  पौधों के झुरमुट की एक जगह पर एक पौधा ही लगया जाता है।   • रोपाई की दूरी 20 x 20 या 25 x 25 सेमी रखी जाती है। • पौधे की वनस्पति विकास के दौरान, मिट्टी को सिर्फ नम रखा जाता है, न कि पानी खड़ा किया जाता है। • रोपाई के 15 से 20 दिनों के बाद केवल एक निराई की आवश्यकता होती है। • फूलों की अवश्था के दौरान लगभग 3 सेमी पानी बनाए रखा जाता है। कटाई से 20 दिन पहले सिंचाई बंद कर दी जाती है। • रोपाई के दौरान वर्मीकम्पोस्ट @ 1000 किग्रा / हे अंकुर स्थापना में बहुत प्रभावी पाया गया है। रोपाई और खेती की विधि • दो पत्ती अवस्था में 15 दिन पुरानी पौध की रोपाई करें 20 सेमी x 20 सेमी के फासले पर। ह...

एफपीओ क्या है (FPO Kya Hai)

एफपीओ क्या है (FPO Kya Hai) किसान उत्पादक संगठन क्या है? किसान उत्पादक संगठन, असल में यह किसानों का एक समहू होता है, जो वास्तव में कृषि उत्पादन कार्य में लगा हो और कृषि व्यावसायिक गतिविधियां चलाने में एक जैसी धारणा रखते हों, एक गांव या फिर कई गांवों के किसान मिलकर भी यह समूह बना सकते हैं। यह समूह बनाकर संगत कंपनी अधिनियम के तहत एक किसान उत्पादक कंपनी के तौर पर पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के माध्यम से जहां किसान को अपनी पैदावार के सही दाम मिलते हैं, वहीं खरीदार को भी उचित कीमत पर वस्तु मिलती है। वहीं यदि अकेला उत्पादक अपनी पैदावार बेचने जाता है, तो उसका मुनाफा बिचौलियों को मिलता है। एफपीओ सिस्टम में किसान को उसके उत्पाद के भाव अच्छे मिलते हैं, उत्पाद की बर्बादी कम होती है, अलग-अलग लोगों के अनुभवों का फायदा मिलता है। एफपीओ से किसान को लाभ (Benefit From FPO) • यह एक सशक्तिशील संगठन होने के कारण एफपीओ के सदस्य के रूप में किसनों को बेहतर सौदेबाजी करने की शक्ति देगी जिसे उन्हें जिंशो को प्रतिस्पर्धा मूल्यों पर खरीदने या बेचने का उचित लाभ मिल सकेगा। • बेहतर व...

किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2020

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं|  किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर |  किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई| किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई| किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2020| किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2020 देश में चल रहे लॉक डाउन की वजह से देश की वित् मंत्री जी ने इस योजना के तहत देश किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए नई घोषणा की है |  इस योजना के अंतर्गत देश के 2.5 करोड़ किसानों को रियायती दर पर 2 लाख करोड़ रुपए का ऋण केंद्र सरकार द्वारा दिया जाएगा।  मछुआरों और पशुपालकों को भी इसका लाभ प्रदान किया जायेगा | देश के जिन किसानो के पास कृषि योग्य भूमि है वही इस योजना का लाभ उठा सकते है | किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है इसमें किसानो को कम ब्याज दर पर लोन दिया जाता है । Kisan Cradit Card Yojana 2020 के जरिए फसल के लिए 3 लाख रुपये का लोन दिया जाता है|  किसानों को इस लोन के लिए 7 फीसदी की ब्याज देना पड़ता है| देश के जो किसान इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना होगा । इस Kisan Credit Card Yojana 2020 के तहत इनकम टैक्स के दायरे में न आन...