Skip to main content

किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2020

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं| किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर|
 किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई|
किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई| किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2020|


किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2020

  • देश में चल रहे लॉक डाउन की वजह से देश की वित् मंत्री जी ने इस योजना के तहत देश किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए नई घोषणा की है | 
  • इस योजना के अंतर्गत देश के 2.5 करोड़ किसानों को रियायती दर पर 2 लाख करोड़ रुपए का ऋण केंद्र सरकार द्वारा दिया जाएगा। 
  • मछुआरों और पशुपालकों को भी इसका लाभ प्रदान किया जायेगा |
  • देश के जिन किसानो के पास कृषि योग्य भूमि है वही इस योजना का लाभ उठा सकते है |
  • किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है इसमें किसानो को कम ब्याज दर पर लोन दिया जाता है ।
  • Kisan Cradit Card Yojana 2020 के जरिए फसल के लिए 3 लाख रुपये का लोन दिया जाता है| 
  • किसानों को इस लोन के लिए 7 फीसदी की ब्याज देना पड़ता है|
  • देश के जो किसान इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना होगा ।
  • इस Kisan Credit Card Yojana 2020 के तहत इनकम टैक्स के दायरे में न आने वाले किसान KCC लोन के लिए अप्लाई कर सकते है ।
                                                                 

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं / किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई




इस योजना के तहत देश के जो किसान अपना क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको अपने सभी दस्तावेज़ों को लेकर अपने नज़दीकी बैंक शाखा में जाना होगा ।
बैंक में जाकर आपको वहाँ के बैंक अधिकारी से Kisan Credit Card Yojana का आवेदन फॉर्म लेना होगा ।
आवेदन फॉर्म को लेने के बाद आपको फॉर्म में पूछी गयी सबिह जानकारी भरनी होगी । 
सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेज़ों को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करके बैंक के अधिकारी के पास जमा करना होगा । 
आपके आवेदन को सत्यापित करने के बाद आप कुछ दिनों के अंदर किसान क्रेडिट कार्ड दे दिया जायेगा ।

Kisan Credit Card Scheme 2020 के दस्तावेज़|

किसान के पास खेती योग्य ज़मीन होनी चाहिए ।
किसान भारतीय निवासी होना चाहिए ।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए वे सभी किसान अप्लाई कर सकते हैं जो कि स्वयं के खेत में कृषि उत्पादन में हो या अन्य किसी के खेत में कृषि का कार्य करते हो या किसी भी तरह के फसल उत्पादन से जुड़े हो ।
आवेदक का आधार कार्ड
जमीन की नक़ल
पैन कार्ड
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो

 किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर




PM KISAN क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का सीधा लिंक

Comments

Popular posts from this blog

श्री विधि से धान की खेती

चावल गहनता  की प्रणाली (SRI) चावल उगाने की एक विधि है जो के मेडागास्कर के किसानों से अपनाई गई है। इस बिधि में बहुत कम बीज दर (5–6 किग्रा / हेक्टेयर) की आवश्यकता है जो मौजूदा का सिर्फ 10-20% है। पारंपरिक चावल उत्पादन में बीज दर 50-60 किग्रा /हेक्टेयर है । फसल भी बहुत कम पानी के साथ उगाई जाती है। SRI विधि की महत्वपूर्ण विशेषताएं: • 15 दिन पुराने पौधों की दो पत्ती अवस्था में रोपाई की जाती है। • 2–5  पौधों के झुरमुट की एक जगह पर एक पौधा ही लगया जाता है।   • रोपाई की दूरी 20 x 20 या 25 x 25 सेमी रखी जाती है। • पौधे की वनस्पति विकास के दौरान, मिट्टी को सिर्फ नम रखा जाता है, न कि पानी खड़ा किया जाता है। • रोपाई के 15 से 20 दिनों के बाद केवल एक निराई की आवश्यकता होती है। • फूलों की अवश्था के दौरान लगभग 3 सेमी पानी बनाए रखा जाता है। कटाई से 20 दिन पहले सिंचाई बंद कर दी जाती है। • रोपाई के दौरान वर्मीकम्पोस्ट @ 1000 किग्रा / हे अंकुर स्थापना में बहुत प्रभावी पाया गया है। रोपाई और खेती की विधि • दो पत्ती अवस्था में 15 दिन पुरानी पौध की रोपाई करें 20 सेमी x 20 सेमी के फासले पर। ह...

धान की जैविक खेती

जलवायु और मिट्टी आवश्यकता उष्णकटिबंधीय (tropical) जलवायु क्षेत्रों में चावल सबसे अच्छा बढ़ता है। हालांकि, यह उपोष्णकटिबंधीय( sub tropical) और समशीतोष्ण (temperate) जलवायु के तहत नम (humid) से उप-नम (sub-humid) क्षेत्रों में सफलतापूर्वक उगाया जाता है। सभी प्रकार की मिट्टी में चावल की खेती की जाती है। उच्च तापमान, पर्याप्त वर्षा, उच्च आर्द्रता (humidity) और सिंचाई सुविधाएं के साथ चावल को किसी भी प्रकार की मिट्टी में उगाया जा सकता है। फसल मौसम और अवधि जलवायु और पानी की उपलब्धता के आधार पर चावल को तीनों मौसम यानी खरीफ, रबी और गर्मी उगाया जाता है। किस्मों के आधार पर फसल की अवधि 100 से 150 दिनों तक भिन्न होती है। उत्तरी और पश्चिमी भारत (J & K, हिमाचल प्रदेश, पंजाब,हरियाणा, उत्तरांचल, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान,महाराष्ट्र) चावल मुख्य रूप से खरीफ मौसम में उगाया जाता है, जबकि दक्षिणी और पूर्वी भारत में इसे पूरे साल उगाया जाता है, सभी तीन मौसम में अलग-अलग समय और अवधि के साथ | फसल का चक्रिकरण चावल आमतौर पर चावल-गेहूं, चावल-चावल, या चावल-फलियां रोटेशन में एक मोनोक्रॉप के रूप में उगाया जाता...

कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग की जानकारी

कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग को अगर आसान भाषा में समझें तो यह किसान और फसल के ख़रीददार के बीच का समझोता होता हैैl इसमें ख़रीदार किसान को फसल बोने के लिए कहता है और किसान से उस फसल की उपज को नियमत कीमत पर खरीदने का वायदा करता है l कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग की कामयाब उदहारण   1.National seed corporation दुबारा किसानों से  बीज उत्पादन कराना l 2.चिप्स के लिए किसानों से आलू उत्पादन कराना पश्मीं बंगाल में l 3.पोल्ट्री फार्मिंग का 66% कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग में आता है l इसमें सबसे बड़ी मुश्किल यह थी के फसल को बेचने के समय अगर फसल की कीमत कम होती थी तो खरीददार किसानों से कम कीमत पर फसल खरीदते थेl इस लिए केन्दर सरकार दुबारा इस पर अध्यादेश लाया गया है इस को तमिलनाडु की सरकार दुबारा सबसे पहले लागु किया गया है l यह कानून किसान , किसान उत्पादक कम्पनियाँ और खरीददार को क़ानूनी सहयता देता है इस से यह कॉन्ट्रैक्ट में किये गए वायदे से हट नहीं सकते l