Skip to main content

एफपीओ क्या है (FPO Kya Hai)

एफपीओ क्या है (FPO Kya Hai)
किसान उत्पादक संगठन क्या है?




किसान उत्पादक संगठन, असल में यह किसानों का एक समहू होता है, जो वास्तव में कृषि उत्पादन कार्य में लगा हो और कृषि व्यावसायिक गतिविधियां चलाने में एक जैसी धारणा रखते हों, एक गांव या फिर कई गांवों के किसान मिलकर भी यह समूह बना सकते हैं। यह समूह बनाकर संगत कंपनी अधिनियम के तहत एक किसान उत्पादक कंपनी के तौर पर पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के माध्यम से जहां किसान को अपनी पैदावार के सही दाम मिलते हैं, वहीं खरीदार को भी उचित कीमत पर वस्तु मिलती है। वहीं यदि अकेला उत्पादक अपनी पैदावार बेचने जाता है, तो उसका मुनाफा बिचौलियों को मिलता है। एफपीओ सिस्टम में किसान को उसके उत्पाद के भाव अच्छे मिलते हैं, उत्पाद की बर्बादी कम होती है, अलग-अलग लोगों के अनुभवों का फायदा मिलता है।

एफपीओ से किसान को लाभ (Benefit From FPO)


• यह एक सशक्तिशील संगठन होने के कारण एफपीओ के सदस्य के रूप में किसनों को बेहतर सौदेबाजी करने की शक्ति देगी जिसे उन्हें जिंशो को प्रतिस्पर्धा मूल्यों पर खरीदने या बेचने का उचित लाभ मिल सकेगा।
• बेहतर विपणन सुअवसरों के लिए कृषि उत्पादों का एकत्रीकरण। बहुलता में व्यापार करने से प्रसंस्करण, भंडारण, परिवहन इत्यादि मदों में होने वाले संयूक्त खर्चों से किसानों को बचत।
• एफपीओ मूल्य संवर्धन के लिए छंटाई/ग्रेडिंग, पैकिंग, प्राथमिक प्रसंस्करण इत्यादि जैसे गतिविधियाँ शुरू कर सकता है जिससे किसनों के उत्पादन को उच्चतर मूल्य मिल सकता है।
• एफपीओ के गठन से ग्रीन हाउस, कृषि मशीनीकरण, शीत भण्डारण, कृषि प्रसंस्करण इत्यादि जैसे कटाई पूर्व और कटाई पश्चात संसाधनों के उपयोग में सुविधा।
• एफपीओ आदान भंडारों, कस्टम केन्द्रों इत्यादि को शुरू कर अपनी व्यवसायिक गतिविधियों को विस्तारित कर सकते हैं। जिससे इसके सदस्य किसान आदानों और सेवाओं का उपयोग रियायती दरों पर ले सकते हैं।
• सरकार इस संघठन का आंकलन करने के बाद 3 साल में 15 लाख रूपए देगी। 
• किसान उत्पादक संघठन को २ करोड़ रूपए तक के कर्ज के लिए सरकार क्रेडट गार्रेंटी भी देगी। 

किसान उत्पादक संगठन के उद्देश्य (Objectives Of FPO)


• यह लघु स्तर के उत्पादकों विशेष रूप से छोटे एवं सीमांत किसानों के समूहीकरण के उद्देश्य से बनाया गया ताकि किसानों के हितों का संरक्षण किया जा सके।
• किसानों को बीज, उर्वरक, मशीनों की आपूर्ति, मार्केट लिंकेजेज के संदर्भ में परामर्श एवं तकनीकी सहायता देना।
• किसानों को प्रशिक्षण, नेटवर्किंग, वित्तीय एवं तकनीकी परामर्श देना।
• किसानों को ऋण की उपलब्धता एवं बाछाार तक पहुँच सुनिश्चित करने के संदर्भ में उन चुनौतियों के समाधान का प्रयास करना, जिनका सामना छोटे और सीमांत किसान करते हैं।

एफपीओ में आवेदन करने के लिए संपर्क सूत्र


आमतौर पर कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग द्वारा राज्यों में कार्यान्वित विभिन्न केन्द्रीय क्षेत्र योजनाओं के अंतर्गत एफपीओ को प्रोत्साहित किया जाता है। एफपीओ गठित करने के इच्छुक किसानों को विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित विभाग/ लघु कृषक कृषि व्यवसाय संगठन के निदेशक (ई- मेल: sfac@nic.in) से संपर्क कर सकते हैं।

किसान उत्पादक संगठन बनाने के लिए 11 किसानों का समूह होना जरुरी है। 
समूह का कंपनी एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन होगा। 


Comments

Popular posts from this blog

श्री विधि से धान की खेती

चावल गहनता  की प्रणाली (SRI) चावल उगाने की एक विधि है जो के मेडागास्कर के किसानों से अपनाई गई है। इस बिधि में बहुत कम बीज दर (5–6 किग्रा / हेक्टेयर) की आवश्यकता है जो मौजूदा का सिर्फ 10-20% है। पारंपरिक चावल उत्पादन में बीज दर 50-60 किग्रा /हेक्टेयर है । फसल भी बहुत कम पानी के साथ उगाई जाती है। SRI विधि की महत्वपूर्ण विशेषताएं: • 15 दिन पुराने पौधों की दो पत्ती अवस्था में रोपाई की जाती है। • 2–5  पौधों के झुरमुट की एक जगह पर एक पौधा ही लगया जाता है।   • रोपाई की दूरी 20 x 20 या 25 x 25 सेमी रखी जाती है। • पौधे की वनस्पति विकास के दौरान, मिट्टी को सिर्फ नम रखा जाता है, न कि पानी खड़ा किया जाता है। • रोपाई के 15 से 20 दिनों के बाद केवल एक निराई की आवश्यकता होती है। • फूलों की अवश्था के दौरान लगभग 3 सेमी पानी बनाए रखा जाता है। कटाई से 20 दिन पहले सिंचाई बंद कर दी जाती है। • रोपाई के दौरान वर्मीकम्पोस्ट @ 1000 किग्रा / हे अंकुर स्थापना में बहुत प्रभावी पाया गया है। रोपाई और खेती की विधि • दो पत्ती अवस्था में 15 दिन पुरानी पौध की रोपाई करें 20 सेमी x 20 सेमी के फासले पर। ह...

धान की जैविक खेती

जलवायु और मिट्टी आवश्यकता उष्णकटिबंधीय (tropical) जलवायु क्षेत्रों में चावल सबसे अच्छा बढ़ता है। हालांकि, यह उपोष्णकटिबंधीय( sub tropical) और समशीतोष्ण (temperate) जलवायु के तहत नम (humid) से उप-नम (sub-humid) क्षेत्रों में सफलतापूर्वक उगाया जाता है। सभी प्रकार की मिट्टी में चावल की खेती की जाती है। उच्च तापमान, पर्याप्त वर्षा, उच्च आर्द्रता (humidity) और सिंचाई सुविधाएं के साथ चावल को किसी भी प्रकार की मिट्टी में उगाया जा सकता है। फसल मौसम और अवधि जलवायु और पानी की उपलब्धता के आधार पर चावल को तीनों मौसम यानी खरीफ, रबी और गर्मी उगाया जाता है। किस्मों के आधार पर फसल की अवधि 100 से 150 दिनों तक भिन्न होती है। उत्तरी और पश्चिमी भारत (J & K, हिमाचल प्रदेश, पंजाब,हरियाणा, उत्तरांचल, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान,महाराष्ट्र) चावल मुख्य रूप से खरीफ मौसम में उगाया जाता है, जबकि दक्षिणी और पूर्वी भारत में इसे पूरे साल उगाया जाता है, सभी तीन मौसम में अलग-अलग समय और अवधि के साथ | फसल का चक्रिकरण चावल आमतौर पर चावल-गेहूं, चावल-चावल, या चावल-फलियां रोटेशन में एक मोनोक्रॉप के रूप में उगाया जाता...

कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग की जानकारी

कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग को अगर आसान भाषा में समझें तो यह किसान और फसल के ख़रीददार के बीच का समझोता होता हैैl इसमें ख़रीदार किसान को फसल बोने के लिए कहता है और किसान से उस फसल की उपज को नियमत कीमत पर खरीदने का वायदा करता है l कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग की कामयाब उदहारण   1.National seed corporation दुबारा किसानों से  बीज उत्पादन कराना l 2.चिप्स के लिए किसानों से आलू उत्पादन कराना पश्मीं बंगाल में l 3.पोल्ट्री फार्मिंग का 66% कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग में आता है l इसमें सबसे बड़ी मुश्किल यह थी के फसल को बेचने के समय अगर फसल की कीमत कम होती थी तो खरीददार किसानों से कम कीमत पर फसल खरीदते थेl इस लिए केन्दर सरकार दुबारा इस पर अध्यादेश लाया गया है इस को तमिलनाडु की सरकार दुबारा सबसे पहले लागु किया गया है l यह कानून किसान , किसान उत्पादक कम्पनियाँ और खरीददार को क़ानूनी सहयता देता है इस से यह कॉन्ट्रैक्ट में किये गए वायदे से हट नहीं सकते l